भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन किया
लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था पंख एक पहल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज से उपमन्यू पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आरम्भ हुए अवध के राम कार्यक्रम में कविताओं संग भजनों ने मंत्र मुग्ध किया।
कवि सम्मेलन में राजेन्द्र विश्वकर्मा और नेहा खरे ने अपनी कविताओं में भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन किया। अगले क्रम में अनामिका यादव ने गणेश स्तुति पर सम्मोहक प्रस्तुति दी।
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में सत्य प्रकाश साहू ने भजनों की सरिता प्रवाहित की। सत्य प्रकाश ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन से कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। इसी क्रम में उन्होंने ‘शबरी ने देखा सपना’ ‘दीवाना राम का, श्री राम का मंदिर प्यारा ‘ जैसे अन्य भजनों को सुना कर श्रोताओं को भगवान श्री राम की भक्ति के सागर में आकंठ डुबोया।
इसके पूर्व राजीव बाजपेयी मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। धन्यवाद ज्ञापन निधि श्रीवास्तव ने दिया।