प्रतापगढ़ (उप्र)। जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर थाना आसपुर देवसरा अंतर्गत सुरंगपुर गाँव के पास सोमवार की रात एक ऑयल एजेंसी के कर्मचारी को बदमाशों ने गोली मार दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द गौड़ ने बताया
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द गौड़ ने बताया कि छोटेलाल सिंह (40) प्रदेश के मंत्री मोती सिंह की पट्टी स्थित प्रमोद ऑयल एजेंसी का कर्मचारी है। सोमवार की रात वह लगभग साढ़े नौ बजे एजेंसी बंद कर बाइक से घर जा रहा था कि सुरंगपुर गाँव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उसे इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।