नई दिल्ली। राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें चोरी होने के मामले में कांग्रेस की युवा इकाई ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसके और दिल्ली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के सफदरजंग रोड स्थित आवास की ओर कूच किया, हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल, सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल विमान सौदे से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं और याचिकाकर्ता इन दस्तावेजों के आधार पर विमानों की खरीद के खिलाफ याचिकाएं रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार चाहते हैं।
ऐसे दस्तावेज जो देश की सुरक्षा से जुड़े
कहा कि राफेल डील में कही न कही घोटला हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा ऐसे दस्तावेज जो देश की सुरक्षा से जुड़े हों, उनकी सुरक्षा में हीलाहवाली बरती गई है। उनकी सुरक्षा रक्षा यदि रक्षा मंत्रालय नहीं कर पाता है तो देश की सुरक्षा व्यवस्था चौकीदार के सौंपना दुभाग्यपूर्ण है।