नयी दिल्ली। फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस डिओर ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और प्रतिष्ठित फैशन आइकन सोनम क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्रेजिया चिउरी के डिजाइन किए गए ब्रांड के सामान का प्रचार करेंगी।
नीरजा, खूबसूरत और रांझना जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह डिओर का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं क्योंकि वे लगातार कुछ अलग कर रहे हैं और फैशन की दुनिया में रचनात्मकता तथा शिष्टता की नयी परिभाषा गढ़ रहे हैं।
सोनम ने एक बयान में कहा, उनका हर एक सामान जटिल शिल्प कौशल के साथ वास्तव में एक अनूठी दृष्टि प्रस्तुत करता है और विरासत का जश्न इस तरह से मनाता है जो मेरी अपनी फैशन शैली से मेल खाता है। कपूर को हाल में अपराध थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था जो 2023 में जियो सिनेमा पर आयी थी।