रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार को मतदान के दौरान एक महिला मतदाता की मृत्यु हो गई है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज यहां बताया कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में आज सुबह तीसरे चरण के मतदान के दौरान एक आदिवासी महिला मतदाता की मौत हो गई।
वर्मा ने बताया कि अंजेला टोप्पो
वर्मा ने बताया कि अंजेला टोप्पो (46 वर्ष) आज सुबह वोट डालने के लिए पुलिस लाइन के मतदान केंद्र में खड़ी थी। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वह बीमार थी। वर्मा ने बताया कि महिला, यातायात विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रणजीत टोप्पो की पत्नी थी। छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।