back to top

जो नर दुख मै दुख नही मानै, सुख सनेहो अर मै नही जाकै…

गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर सजा विशेष दीवान, हुआ नगर कीर्तनलखनऊ। सिखों के नौवें गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज...

छह ट्रेनें निरस्त, चार के मार्ग परिवर्तन


लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खण्ड पर इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जायेगा।

जिन ट्रेनो को निरस्त किया गया है उनमें बलिया से 01 से 05 मार्च तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। तो शाहगंज से 02 से 06 मार्च तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बलिया से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शाहगंज से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। दोहरीघाट से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05477 दोहरीघाट-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। मऊ से 03 से 05 मार्च तक चलने वाली 05478 मऊ-दोहरीघाट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

जिन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं उनमें अजमेर से 26 एवं 29 फरवरी को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस िपरिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। किशनगंज से 03 मार्च को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।

जबकि छपरा से 03 मार्च को चलने वाली 15083 छपरा-फरूर्खाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। वाराणसी सिटी से 03 मार्च को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

जिन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारण किया गया है उनमें बलिया से 28 फरवरी को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी बलिया से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। वाराणसी सिटी से 03 मार्च को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गोरखपुर से 03 मार्च को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

वहीं जिन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है उनमें छपरा से 03 मार्च को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी भटनी में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी भटनी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। तो जिनट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा उनमें सूरत से 23, 25 फरवरी एवं 01 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

सूरत से 26 एवं 29 फरवरी को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 24 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। दादर से 02 मार्च को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।