वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा के सभी प्रमुख सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से सांसद चुने गए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नामांकन सभा
वह पुन: यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नामांकन सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संबोधित करेंगे। मोदी के नामांकन में कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे। नामांकन के दौरान भाजपा के सहयोगी दल के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।