back to top

अकीदत व हर्षोउल्लास के साथ मनी ईद-ए-गदीर

शिया समुदाय के लोग आज के दिन को ईद-ए-गदीर के रूप मे मनाते है
लखनऊ। मुशकिल कुशा शेरे खुदा अली मुतुर्जा हजरत अली अलैहिस्सलाम की शान में मनाया जाने वाला ईद-ए-गदीर का त्योहार मंगलवार को पूरी अकीदत और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। आज से करीब 1430 वर्ष पूर्व 18 जिल हिज 10 हीजरी को गदीर के मैदान मे हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मौला-ए-कायनात हजरत अली अ0स0 की खिलाफत का एलान करते हुए कहा था मन कुन्तो मौला फा हाजा अली उन मौला यानि जिस जिस का मै मौला उस उस का अली मौला इसी खुशी मे शिया समुदाय के लोग आज के दिन को ईद-ए-गदीर के रूप मे मनाते है। ईद-ए-गदीर की विशेष नमाज लखनऊ की मस्जिदो मे अदा की गई । ईद-ए-गदीर की सबसे बड़ी नमाज लखनऊ के सआदतगंज स्थित मस्जिदे कूफा मे 11 बजे पढ़ी गई। नमाज के बाद नमाजियो ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद-ए-गदीर की मुबारकबाद दी। इस मुबारक मौके पर लोगो ने अपने घरो मे नजरे मौला का आयोजन भी किया और लजीज व्यंजन पकाए गए। ईद-ए-गदीर के मुबारक मौके पर लजीज पकवानो मे विशेष कर सिवई पकाई गई लोगो ने नए लिबास पहने बच्चे भी खूबसूरत लिबास मे खुशिया मनाते हुए नजर आए। ईद-ए-गदीर के मौके पर कई जगह पर मेले जैसा माहौनल दिखा जहा दुकाने सजी थी दुकानो पर बच्चे खिलौने खरीदते हुए नजर आए मैदानो मे आज के दिन विशेष कर झूले लगे हुए थे जहां बच्चे झूलो का आनन्द लेते हुए भी नजर आए। ईद-ए-गदीर की पूर्व संध्या पर एलान.ए.विलायत की याद में सोमवार रात पूरे शहर मे जगह.जगह महफिलो का आयोजन भी किया गया महफिलो मे मौला-ए-कायनात की शान मे कसीदे पढ़े गए। ईद-ए- गदीर की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है ईद-ए-गदीर के मौके पर इमाम बाड़ो को दुलहन की तरह सजाया गया था खास कर शिया बाहुल्य क्षेत्रो मे इस त्योहार की रौनक देखते ही बन रही थी । ईद-ए-गदीर के त्योहार को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक चैबन्ध इन्तिजाम किए थे संवेदनशील क्षेत्रो मे पुलिस के तवानो की डियूटी लगाई गई थी। ईद-ए-गदीर के त्योहार से पहले ही नगर निगम ने पुराने लखनऊ मे सफाई की व्यवस्था भी चैकस कर दी थी । सोमवार की रात इमामबाड़ों और रौजों में जश्ने मौला-ए-कायनात मनाया गया। नज्र दिलाने के साथ ही लोगों ने नए.नए कपड़े पहने और एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। वहीं रौजा-ए-काजमैन में गदीर अकादमी की ओर से हुई आॅल इंडिया महफिले मकासिदा जश्ने ऐलान-ए-गदीर में देश भर से आए शोआरा ने बारगाहे मौला में अशहरा पेश किए।

RELATED ARTICLES

संतान की दीर्घाय के लिए माताएं आज रखेंगी अहोई अष्टमी व्रत

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी व्रत संतान की खुशहाली...

दीपोत्सव की छह दिन रहेगी धूम, रोशनी का पर्व दिवाली 31 को

लखनऊ। दीपोत्सव का पर्व इस बार छह दिनों तक चलेगा। त्योहारों की यह शृंखला कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी यानी धनतेरस से शुरू...

वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी आज, भक्त करेंगे बप्पा की पूजा

साल में 12 विनायक चतुर्थी और 12 संकष्टी चतुर्थियां होती हैंलखनऊ। इस साल आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन संकष्टी...

Latest Articles