इटावा (उप्र)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बनारस जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों और उनके चालक की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ऊसराहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार सुबह बनारस लौट रहे एक परिवार की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में वाराणसी निवासी अरुण सिन्हा (52), उनकी पत्नी रेखा सिन्हा (50), पुत्र अमित सिन्हा (27) तथा कार चालक रविंद्र विश्वकर्मा (25) की मौके पर मौत हो गई। सिंह ने बताया कि हादसे में अरुण सिन्हा की पुत्री श्वेता सिन्हा गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।