back to top

शेयर बाजार घोटाले में असमिया एक्ट्रेस और उनके पति गिरफ्तार

गुवाहाटी। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने करोड़ों रुपये के आनलाइन शेयर कारोबार घोटाले में वांछित असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसटीएफ ने दोनों को डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया।

मामले के मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद दंपति एवं चार अन्य को नोटिस जारी किया गया था लेकिन वे पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। अभिनेत्री ने कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों को एक वीडियो संदेश भेज कर दावा किया था कि वह आत्मसमर्पण करेंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगी।

कंपनी के मालिक फुकन ने कथित रूप से निवेशकों को धोखा दिया था। फुकन को पिछले सप्ताह उसके मैनेजर के साथ डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने संभाला और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पति-पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, उनका खेल खत्म हुआ। टीम एसटीएफ को बधाई। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था।पुलिस महानिदेशक ने हालांकि दोनों के नाम का जिक्र नहीं किया।

RELATED ARTICLES

गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

दीर अल-बला (गाजा पट्टी) . मध्य गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी है।...

भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीन पदक जीते

अस्ताना (कजाकिस्तान) . भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को यहां अपना अभियान तीन पदकों के साथ समाप्त किया, जिसमें महिला युगल...

बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की ली जिम्मेदारी, पुलिस प्रामाणिकता की जांच कर रही

मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि उस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह...

Latest Articles