back to top

आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंदर सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए । पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं। आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेई पार्टी छोड़ कर पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा

सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे । पार्टी में अपनी अनदेखी करने और अलग थलग किए जाने का आरोप लगाते हुए सहरावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता था। सेना में कर्नल पद से अवकाश लेने वाले सहरावत ने कहा, पार्टी ने मेरा अपमान किया लेकिन मैने इसे सामान्य रूप से लिया और अपने इलाके के विकास के लिए काम करता रहा।

मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है

उन्होंने बताया, मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है कि आप हमारे लिए काम करो और आप छोडऩे के मेरे फैसले का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिले सम्मान के कारण ही मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है। गोयल ने कहा कि भाजपा सहरावत को तब से पार्टी में लाना चाहती थी जब वह आम आदमी पार्टी में भी शामिल नहीं हुए थे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सहरावत पर दबाव बनाने की शुरूआत की जब उन्हें पता चला कि वह आप के डूबते जहाज को छोड़ रहे हैं । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने दरवाजे उन सबों के लिए खुले रखे हैं जो आम आदमी पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले, आईसीसी ने जारी की बल्लेबाजों की सूची

दुबई। ऋषभ पंत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बल्लेबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में अपने सुपरस्टार भारतीय साथी विराट कोहली को...

सोनम कपूर फ़्रांस की कम्पनी डिओर की बनीं ब्रांड एम्बेसडर

नयी दिल्ली। फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस डिओर ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को...

महाराष्ट्र चुनाव : NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री...

Latest Articles