बांदा। बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। गिरवां थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया, एक गांव की 17 साल की लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता ने उससे बलात्कार किया है।
उन्होंने बताया कि लड़की के अनुसार
उन्होंने बताया कि लड़की के अनुसार, वह मध्य प्रदेश में अपने ननिहाल में रहती है, वहां से पिता के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गांव आई थी, इसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया गया। त्रिवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पिता की तलाश की जा रही है।