बांदा (उप्र)। हमीरपुर जिले के रागौल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से 25 गायों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि जिले के रागौल रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ ग्रामीणों को 25 गाएं ट्रेन से कटी मृत मिलीं।
कुछ लोगों ने गायों को घेरकर पटरी पर खड़ा कर दिया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल से कुछ दूरी पर मशीन से गड्ढ़े खोदवा कर सभी गायों के शवों को दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसी बात सामने आई है कि कुछ लोगों ने गायों को घेरकर पटरी पर खड़ा कर दिया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। मीणा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।