मणिपुर में ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

इंफाल। मणिपुर में जातीय हिंसा से प्रभावित कांगपोकपी जिले में दो संघर्षरत समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच रविवार को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी कांगपोकपी जिले के पर्वतीय क्षेत्र से कई बंदूकधारियों ने रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के कौत्रुक में हमला कर दिया, जिसके बाद इस सीमांत गांव में तैनात ग्रामीण स्वयंसेवकों ने जवाबी कार्वाई की।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी धीरे-धीरे पड़ोसी कडंगबंद और सेनजाम चिरांग गांवों तक फैल गयी। मणिपुर में पिछले साल तीन मई को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से कौत्रुक गांव में दो संघर्षरत समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी की खबरें आती रही हैं। इसे बंदूक हमले के लिए सबसे संवदेनशील स्थानों में से एक के रूप में चिह्नित किया गया है।

इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती और पड़ोसी पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले कुकी के बीच पिछले साल तीन मई को शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस बीच, कांगपोकपी जिला स्थित कमेटी आॅन ट्राइबल यूनिटी ने हत्या की निंदा करते हुए 28 अप्रैल की दोपहर से जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

Latest Articles