back to top

अब वरिष्ठ पत्रकार भी होंगे पेंशन के हकदार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना को शनिवार को मंजूरी दी है। मीडियाकर्मी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि इस सिलसिले में की जा रही मांग के मद्देनजर सरकार ने पिछले साल ऐसी एक योजना के क्रियान्वयन के लिए 15 करोड़ रूपए का बजटीय आवंटन किया था।

मुताबिक आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर सम्मान

शनिवार को जारी एक सरकारी आदेश के मुताबिक आचार्य बालशास्त्री जाम्भेकर सम्मान योजना का क्रियान्वयन शंकरराव चव्हाण स्वर्ण महोत्सवी पत्रकार कल्याण निधि का न्यासी बोर्ड करेगा। हालांकि, अभी पेंशन की रकम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इस योजना के लाभार्थी 60 साल के हो चुके और पत्रकारिता के पेशे में 30 साल पूरा कर चुके श्रमजीवी पत्रकार, फोटोग्राफर, अखबारों और अन्य न्यूज ब्रॉडकॉस्ट मीडिया के संपादक तथा स्वतंत्र पत्रकार (फ्रीलांसर) होंगे। यह पेंशन लाभार्थी के जीवनकाल के दौरान ही दी जाएगी और उनकी मृत्यु के बाद यह उनके आश्रित को नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को जिला सूचना अधिकारी के पास जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा। दस्तावेजों की पड़ताल सूचना एवं जन संपर्क निदेशालय की एक कमेटी करेगी।

RELATED ARTICLES

ध्वस्तीकरण से प्रभावित लोग अदालत आ सकते हैं : उच्चतम न्यायालय

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्राधिकारियों...

Cyclone Dana : ओडिशा के करीब पहुंचा तूफान दाना, तेज तूफ़ान का कहर, हुई भारी बारिश

भुवनेश्वर। ओडिशा के तटीय इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह भारी बारिश हुई और तूफानी हवाएं चलीं तथा समुद्र की स्थिति भी खराब रही क्योंकि...

महाराष्ट्र, झारखंड में इंडिया गठबंधन दलों के लिए प्रचार करेंगे केजरीवाल

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (...

Latest Articles