श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने संविधान में संशोधन (जम्मू और कश्मीर में लागू) आदेश, 1954 को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए शनिवार को कश्मीर के कई क्षेत्रों में विरोध रैलियां निकाली। पार्टी ने कहा कि संशोधन संविधान के अनुच्छेद 370 का घोर उल्लंघन है , जो जम्मू-कश्मीर को स्वायत्त दर्जा देता है।
नेकां के प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी में
नेकां के प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी में कई जिला मुख्यालयों में विरोध रैलियां निकाली गई। उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में नेकां के प्रमुख कार्यालय से लेकर लाल चौक की ओर विरोध मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने उन्हें टीआरसी मोड़ के निकट ही रोक लिया। यह विरोध मार्च पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मुबारक गुल के नेतृत्व में निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए के पक्ष में नारे लगाए। प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन राज्यभर में हुए और उनका नेतृत्व संबंधित जिला अध्यक्षों ने किया।