लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि उनके हित और कल्याण के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण है।
देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत् आज चौथे चरण का मतदान जारी है। मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें। उनका यह प्रयास उनके अपने हित व कल्याण के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2019
मायावती ने ट्वीट किया है
मायावती ने ट्वीट किया है, देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान जारी है। उन्होंने कहा, मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें। मायावती ने कहा, उनका यह प्रयास उनके अपने हित व कल्याण के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं … शाहजहांपुर :अनुसूचित जाति:, खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख :अनुसूचित जाति:, उन्नाव, र्फूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर।