लखनऊ . चिनहट थाना क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट में बुधवार देर दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध हालात में चली गोली से बीबीडी की छात्रा की गोली लग गई। साथी गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने चिनहट थाने में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकाम आनर्स की थी छात्रा, दो माह से रह रही थी हरदोई सदर कोतवाली निवासी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की बुधवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई है। बीबीडी हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी।
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात निष्ठा कालेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची। जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई।
दोस्त आदित्य पाठक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह खबर पढ़े- कनाडा के नागरिकों के लिए वीज़ा सेवा बंद करने का फैसला, भारत ने लिया एक्शन