पुलिस ने आरोपी भाई को पकड़ा
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक नशेबाज भाई ने दूसरे नशेबाज भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त दोनों शराब पी रहे थे और किसी बात पर विवाद होने के बाद एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी-बीच छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, रविवार रात 2 बजे के करीब कंट्रोल रूम पर गाजीपुर गांव में चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि सुनील कुमार चौधरी (34) को उसके छोटे भाई संदीप ने चाकू मार दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर बड़े भाई सतीश उसको राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए।
डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। संदीप को घटना में प्रयुक्त चाकू समेत पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की गई। संदीप ने बताया कि दोनों शराब पी रहे थे। सुनील ने चाकू से उसको मारने की धमकी दी। जिसके बाद विवाद बढ़ता गया। उसके हमलावर होने पर चाकू छीनकर उसको ही मार दिया। यह दोनों दुकानों पर काम करके अपना खर्च चलाते थे।
यह खबर पढ़े- पखवाड़ा दिवस के दूसरे दिन बोले सीएम योगी- रक्तदान महादान है, इसके लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत





