डांस उत्तराखंड डांस के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

उत्तराखण्ड के पारम्परिक झोड़ा की कुल 23 टीमों ने प्रतिभाग किया
लखनऊ। उत्तराखण्ड महोत्सव के अन्तिम दिवस के अवसर पर रात्रि देर से परिणाम घोषित हुए जिसमें उत्तराखण्ड के पारम्परिक झोड़ की कुल 23 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम विजेता टीम हेमा बिष्ट शिवानी विहार, कल्याणपुर, लखनऊ, द्वितीय विजेता टीम राधिका बोरा गोमती नगर लखनऊ तृतीय विजेता टीम श्रीमती सुशीला नेगी वसुंधरापुरम, लखनऊ चतुर्थ विजेता टीम- राजेन्द्र सिंह बिष्ट रामलीला समिति तेलीबाग पंचम मंजू पाण्डेय आलोक नगर, लखनऊ छठे स्थान पर त्रिलोचनी विकासनगर, लखनऊ रही। नाचेगा भारत प्रतियोगिता का विजेता टीम प्रथम कुर्मांचल नगर श्रीमती रेनू कांडपाल, द्वितीय-नृत्य डांस ग्रुप शैलेन्द्र सिंह, तृतीय- सिटी स्कूल आॅफ डांस सुश्री दिव्या शुक्ला, चतुर्थ- नृत्य डांस अकादमी श्रीमती रीना श्रीवास्तव, पंचम-जुपिटर एकेडमी श्रीमती सुनीता भटनागर रही।
डांस उत्तराखण्ड डांस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम-कुटुंब ग्रुप रश्मि रावत, द्वितीय-आर्ट्स एंड कल्चरल ग्रुप श्रीमती हेमा बिष्ट तृतीय-उत्तराखंड महापरिषद रंगमंडल महेन्द्र गैलाकोटी चतुर्थ उमंग ग्रुप सुशीला नेगी, पंचत नया सवेरा फाउंडेशन श्रीमती पिंकी नौटियाल छठे स्थान पर. जौहार टीम श्रीमती नंदा रावत रही। उत्तराखण्ड महोत्सव के समापन के अवसर पर अध्यक्ष हरीष चन्द्र पंत ने सभी अतिथियों, दर्शको कलाकारों का आभार व्यक्त किया तथा महासचिव भरत सिंह बिष्ट द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता सांस्कृतिक टीमो को बधाई दी और उन्होने कहा सभी के योगदान, तपस्या, संस्कृति के प्रति समर्पण त्याग और निस्वार्थ भाव को में ह्दय तल से नमन करता हूँ और इस खूबसूरत महोत्सव को सफल बनाने के लिए आप सभी की ऊर्जा व प्रयास अतुलनीय है।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles