सत्ता में आने पर महिला आरक्षण विधेयक पारित करने का प्रयास करेंगे: राहुल गांधी

जयपुर (ओडिशा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो उनकी कांग्रेस पार्टी संसद में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने का प्रयास करेगी और महिलाओं के उत्पीडऩ को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई जाएगी।

जयपुर कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम

ओडिशा के कोरापुट जिले के जयपुर कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के साथ बातचीत में कहा, महिलाओं के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने की त्वरित आवश्यकता है। कांग्रेस इसे सुनिश्चित करने की इच्छुक है। गांधी ने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो हमारा दृष्टिकोण महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीडऩ को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला होगा। ओडिशा का उल्लेख करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है, तो चाहे वह इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो या चिकित्सा अथवा कोई और, सभी महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। गांधी ने कहा, सभी महिलाएं, विशेषकर आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदाय से संबंधित महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी ताकि सचमुच में उनका सशक्तिकरण हो सके। गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई भी दी।

RELATED ARTICLES

लोकसभा : कई मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार घेर, बैठक दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली। विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक सोमवार को एक बार के स्थगन के बाद पुन: शुरू...

7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी पकड़ा गया

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना अंतर्गत शाहपुर कस्बे में रविवार रात एक व्यक्ति ने सात साल की मासूम लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण किया...

संभल जाने वाले थे नेताओं को रोका, लखनऊ में कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के साथ हिंसा प्रभावित संभल जाने वाले कांग्रेसी नेताओं के आवास और लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के...

Latest Articles