यरुशलम। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बड़े पैमाने पर जंग छिड़ गया. इस भयानक जंग में दोनों देशों के बीच राकेट हमला जारी है। इस बीच कई लोगों के मारे जाने की खबर है और कई शहरों को निशाना बनाया गया है. इस युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकवादियों को चेतावनी दी है कि हम उनके सभी ठिकानों को मलबे में तब्दील कर देंगे.
इजरायली प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया कि हम यह युद्ध जीतेंगे, लेकिन इसकी कीमत हमारे लिए सहन करने योग्य नहीं है। यह हम सभी के लिए बहुत कठिन समय है। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि हम उन सभी जगहों को मलबे में तब्दील कर देंगे जहां हमास तैनात है और छिपा हुआ है.
नेतन्याहू ने कहा, “हमास हम सभी को मारना चाहता है। यह एक दुश्मन है जो बच्चों और माताओं को उनके घरों में, उनके बिस्तरों में मारता है। एक दुश्मन जो बुजुर्गों, बच्चों, लड़कियों का अपहरण करता है। हत्यारे। जो हमारे नागरिकों, हमारे बच्चों को थप्पड़ मारते हैं और मारते हैं। वे सभी जो छुट्टी पर गए थे।
उन्होंने कहा कि शनिवार को इजराइल में जो हुआ, वह यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो. उन्होंने कहा की आज जो हुआ वह इजराइल में अभूतपूर्व है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो और पूरी सरकार इस फैसले में हमारे साथ है।
यह खबर पढ़े- देश को आगे बढ़ाने में सिंधी समाज का अहम योगदान : ब्रजेश पाठक