Vivo का धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर

टेक न्यूज। वीवो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए धांसू स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है की यह स्मार्टफोन आम ग्राहकों के बजट में होगा। कम्पनी का Vivo Y300 5G में कई खास फीचर दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन को और बेहतरीन बनाते हैं। कंपनी ने आधिकारिक रूप से भारत में भी पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स के बारे में –

Vivo Y300 5G के फीचर

Vivo Y300 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जिसकी मदद से फोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं ये डिवाइस फनटच OS पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP के Sony IMX882 कैमरा के साथ एक 2MP का बोकेह कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. डिवाइस में पोर्ट्रेट, नाइट, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट्स, स्लो-मो, टाइम-लैप्स जैसे कई बेहतरीन कैमरा फीचर्स भी मौजूद हैं जो आपकी फोटोग्राफी को सपोर्ट करेंगे. पावर के लिए Vivo Y300 में 5000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और 2.4 GHz/5 GHz वाई-फाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Vivo Y300 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी है. वहीं डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है. इसे आप कंपनी की आधिकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

RELATED ARTICLES

हमारी लड़ाई हमारे देश की आत्मा के लिए है, वायनाड में बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

वायनाड। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है...

हॉकी इंडिया ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सात से 15 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी महिला जूनियर एशिया कप के लिए रविवार...

Latest Articles