back to top

कवि सम्मेलन संग विभिन्न गुरुओं को मिला ‘गुरु सम्मान’

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से हिंदी संस्थान में हुआ आयोजन
लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ.प्र. द्वारा मंगलवार को प्रेमचन्द्र सभागार, उ.प्र. हिन्दी संस्थान, में गुरु सम्मान एवं कवि सम्मेलन विषयक गुरुर्ब्रहमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, एवं संस्थान के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान की महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता, महामंत्री द्वारा वाणी वन्दना एवं संस्थान का परिचय दिया गया।
तदोपरान्त संस्थान के इस नये कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा एवं संस्थान के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा किया गया। संस्थान के उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत दीपशिखा शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, कौशलेन्द्र सिंह, सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी, डॉ. शोभा दीक्षित भावना, डॉ. दिनेश चन्द्र अवस्थी, डॉ. अम्बरीश सिंह, डॉ. रश्मिशील, आरती गौतम, गीतिका चतुवेर्दी, अमित अवस्थी, राममिलन, रामदेव प्रजापति, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, आईएएस, श्रवण कुमार, रामसेवक द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, वैभव द्विवेदी, नीतू वर्मा, समीर खान, सुनीता राय, नवीन कुमार, संदीप वर्मा, सौरभ पाण्डेय समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गुरुओं को गुरु सम्मान से नवाजा गया। गुरुर्ब्रहमा कार्यक्रम में शिखा, मुकुल महान, सरला शर्मा, पूर्णिमा वेदार, उमेश आदित्य, चन्द्रदेव दीक्षित चन्द्र एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा काव्य पाठ किया गया। अनन्त प्रकाश तिवारी द्वारा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा आमजनों द्वारा की गयी। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान द्वारा साहित्य में सेवा करने वाले गुरु को सम्मानित करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ गुरुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी/सदस्य सहित कार्यक्रम में लखनऊ समेत बाहर के साहित्यकार एवं श्रोतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अनन्त प्रकाश तिवारी एवं अमरेन्द्र द्विवेदी ने किया।

RELATED ARTICLES

गिरजा के लाला रखियो मेरी लाज रे…सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

लखनऊ। सुखकर्ता दु:खहर्ता वार्ता विघ्नाची, नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची गणपति की आरती के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बने पंडालों...

झूठ के पुलिंदे से दिखायी पति की शान-ओ-शौकत

नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचनलखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की...

जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और बच्चों को लाने से परहेज करें

कोर कमेटी की बैठक हुईलखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16...

Latest Articles