उत्तराखंड महोत्सव : लोकगीत संग झोड़ा नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का समापन
विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू हुए लखनऊ वासी
लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा आयोजित दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का आज सायं महोत्सव स्थल-पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, (बीरबल साहनी मार्ग) गोमा तट पर परम्परागत ढ़ग से समापन हुआ। जबकि दर्शकगण एवं स्टाल धारक चाहते हैं कि महोत्सव कुछ दिन और बढ़ाया जाय। महोत्सव के दौरान यहाँ अनेक प्रतियोगिताएँ, कवि सम्मेलन, अनेक प्रदेशों की संस्कृति तथा 200 से ज्यादा स्टालों पर विभिन्न सामग्री थी।
आज सायं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आॅनलाईन सम्बोधित किया तथा महोत्सव के समापन की घोषणा की। आज के मुख्य अतिथि ललित भार्गव, कार्यकारी अधिकारी एस0बी0आई0 लाईफ एवं महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को बैच, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
महोत्सव की खास बात रही महापरिषद द्वारा आयोजित डासं उत्तराखण्ड डांस, नाचेगा भारत झोड़ा प्रतियोगिताओं को कड़ी मेहनत से पूरन सिंह जीना उपाध्यक्ष तथा महेंद्र सिंह गैलाकोटी सांस्कृतिक सचिव ने खूब मेहनत से तैयार किया। इस प्रतियोगिता को दर्शकों का खूब प्रोत्साहन मिला।
इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु महापरिषद द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। संयोजक-दीवान सिंह अधिकारी, हेम चन्द सिंह, अध्यक्ष-हरीश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-मंगल सिंह रावत, महासचिव-भरत सिंह बिष्ट, महेश रौतेला-उपाध्यक्ष सचिव-राजेश सिंह बिष्ट, अवधेश कोठारी आदि एवं महिला प्रकोष्ठ की सभी कार्यकताओं तथा अनेक सक्रिय कार्यकतार्आंे ने जी तोड़ मेहनत की।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि सभी ने विगत दस दिन से लगातार सुन्दर कवरेज की, जिसके लिए उत्तराखण्ड महापरिषद उनका ह्दय से आभार प्रकट करती है एवं धन्यवाद देती है।
आर्ट्स एण्ड कल्चरल ग्रुप रंगमण्डल कल्याणपुर, लखनऊ के कलाकारों ने कामना बिष्ट के नृत्य निर्देशन में तथा शोभा पटवाल के संगीत निर्देेशन में उत्तराखण्ड के पारम्परिक छोलिया नृत्य तथा उत्तराखण्ड के लोकप्रिय लोक नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी।
02 बजे से – एकल नृत्य प्रतियोगिता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, विद्या सिंह, सुनीता कनवाल, कमला चुफाल की देख-रेख में आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम-दिव्या पटवाल, द्वितीय-प्रांजली त्रिपाठी, तृतीय-आराध्या रहे तथा जज-सीता नेगी व हीरा बिष्ट रहीं। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता नवीन चौधरी की देखरेख में आयोजित हुई, जिसमें 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया, इसमें प्रथम रश्मि गुप्ता, द्वितीय राधिका बोरा, तृतीय दीपा जोशी रहीं। सायं 04 बजे से- छोलिया ने घूम घूम कर अपने नृत्य एवं करतब से दर्शकों का मन मोहा। संजीव शुक्ला एवं साथी द्वारा गायन, ऐम डांस ग्रुप की प्रस्तुति शुभम के नेतृत्व में गणेश वन्दना एवं भरतनाट्यम, स्मार्ट डान्स एकेदमी ने अर्चना वर्मा के नेतृत्व में-ग्रुप डान्स से दर्शकों का मनोरंजन किया। उत्तर प्रदेश सरकार सूचना विभाग के कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियाँ बटोरी।
लेखक, कवि, साहित्यकार एवं उत्तराखण्ड महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं को जमीन पर उतारने वाले पूरन सिंह जीना द्वारा स्वरचित गायन की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। झोड़ा प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड की प्रस्तुति शिवानी विहार, कल्याणपुर- हेमा बिष्ट, विकासनगर-त्रिलोचनी रावत, आलोक नगर, कल्याणपुर-मंजू पाण्डेय, वसुन्धरापुरम, कल्याणपुर-सुशीला नेगी, गोमतीनगर- राधिका बोरा, 6. रामलीला समिति तेलीबाग-राजेन्द्र सिंह बिष्ट छ: दलों ने लोक विधा झोड़ा का सुन्दर मंचन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरी।
डा0 श्रेया संगीत संस्थान, लखनऊ की डा0 श्रेया के नेतृत्व में विविध रंगों की प्रस्तुति, सुरेन्द्र राजेश्वरी को उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गानों का गायन खूब सराहा गया।
नाचेगा भारत के फाइनल राउण्ड के पांच दलों की प्रस्तुति सिटी स्कूल आॅफ डांस-दिव्या शुक्ला के नेतृत्व में, ज्यूपिटर अकादमी सुनीता भटनागर के नेतृत्व में, नृत्य डांस अकादमी- रीना श्रीवास्तव के नेतृत्व में, कुर्मान्चल नगर- रेनू काण्डपाल के नेतृत्व में, नृत्य डांस ग्रुप- शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में (आॅनलाइन वोटिंग से सबसे अधिक लाइक से चुनी गयी टीम)-पांचों दलों द्वारा वालीवुड गानों में डांस की अद्भूत छटा बिखेरी।
डांस उत्तराखण्ड डांस, सीजन-3 के फाइनल राउण्ड के 6 दलों में महामुकाबला नया सवेरा फाउण्डेशन नीलमत्था- पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में, उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल-महेन्द्र गैलाकोटी के नेतृत्व एवं आशू रतूड़ी की कोरियाग्राफी में, उमंग ग्रुप कल्याणपुर सुशीला नेगी के नेतृत्व में, आर्टस एंड कल्चरल ग्रुप हेमा बिष्ट के नेतृत्व में, कुटुम्ब ग्रुप मायापुरी-रश्मि रावत के नेतृत्व में, जौहार टीम विकास नगर- नंदा रावत के नेतृत्व में (आॅनलाइन वोटिंग से सबसे अधिक लाइक से चुनी गयी टीम)-सभी दलों द्वारा उत्तराखण्ड के पारम्परिक गीतों में नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झोड़ा में प्रथम आये दल को रू0 पन्द्रह हजार, डांस उत्तराखण्ड डांस में प्रथम आये दल को रू0 इक्यावन हजार तथा नाचेगा भारत के प्रथम दल को पन्द्रह हजार पुरस्कार धनराशि एवं तीनों प्रतियोगिताओं में सभी श्रेणियों में टोटल लगभग रू0 पांच लाख की धनराशि रखी गयी है।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles