उत्तराखंड महोत्सव : गोमती तट पर दिखा शाम-ए-अवध का रंगीन नजारा

दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव आठवां दिन
लखनऊ। उत्तराखण्ड महोत्सव के आठवें दिन बीरबल साहनी मार्ग स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में डांस उत्तराखण्ड डांस, नाचेगा भारत, पारम्परिक झोड़ा के समूहों, स्थानीय कलाकारों तथा उत्तराखंड से आए कलाकारों ने विविध कार्यक्रम पेश कर शाम-ए-अवध को गोमती तट पर गुलजार किया तथा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड से आये रंगीन पोशाक पहने छोलिया दल ने अपने वाद्य यंत्रों की सुमधुर कर्णप्रिय धुनों एवं अजब करतब दिखाते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छोलिया दल महोत्सव के समापन तक अपनी सुन्दर कला का प्रदर्शन हर रोज करते रहेंगे।
आज के मुख्य अतिथि ओपी श्रीवास्तव, विधायक, पूर्वी विधानसभा, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि- दिलीप कुमार कुमार गुप्ता अपर निदेशक संस्कृति निदेशालय, अतिथि शील द्विवेदी, सहायक निदेशक, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज तथा महापरिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सायंकालीन कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। महापरिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
महिला शाखा की अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, सुनीता कनवाल, विद्या सिंह, राजेश्वरी रावत के निर्देशन में प्रतियोगिताएँ सम्पन्न करायी गयी। एकल नृत्य में प्रथम-श्रेष्ठा टंडन, द्वितीय-आर्या सिंह, तृतीय-श्रीवर्मा तथा एकल गायन में – प्रथम-देवेश्वरी पवार, द्वितीय- लीला भण्डारी, तृतीय-मयंक सिंह रहे तथा जज-कुमाऊँ कोकिला- विमला पंत एवं लोकगायिका मालती वर्मा रही।
सुर ताल संगम द्वारा जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में 10 कलाकारों द्वारा बालीवुड बुके (फिल्म संगीत) का सुन्दर गायन, संगीत संस्कृति फाउण्डेशन-रजनीगंधा सिंह के नेतृत्व में-रजनी सिंह, सीमा, गुड़िया, सारिका, रेखा, रितनिया, अर्चना, मीनू कुमाऊँनी लोकनृत्य, बीआरटी डांस अकादमी सहारा स्टेट-सुश्री लिपिका के नेतृत्व में आये समूह ने भक्तिमय वन्दना, उत्तराखण्ड का लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। शोलो नृत्य – वर्मा द्वारा, शोलो नृत्य-हरगुन चोपड़ा द्वारा तथा हार्ट एण्ड सोल द्वारा शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में-रिधि जोशी, काव्या श्री वर्मा, हरगुन चौपड़ा, आध्या तिवारी, अरना द्वारा शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी।
झोड़ा प्रतियोगिता के दूसरे राउण्ड के 8 दलों की प्रस्तुति में गंगोत्री विहार, गोमती नगर दमयन्ती नेगी के नेतृत्व में, मायापुरी उतरौली- कुन्ती रावत (सोनिया बिष्ट) के नेतृत्व में, उत्तराखसण्ड जन कल्याण समिति विकास नगर हेमा तिवारी के नेतृत्व में गोमती नगर- राधिका बोरा के नेतृत्व में, देवी भूमि पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, इन्दिरा नगर विस्तार- माया बिष्ट के नेतृत्व में, बहादुरपुर-मीना बिष्ट (सोनिया बिष्ट) के नेतृत्व में, सुगामऊ, इन्दिरा नगर-गंगा नेगी के नेतृत्व में -आठो दलों ने उत्तराखण्ड के समूह लोक नृत्य झोड़ा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण कर अगले राउण्ड में जगह बनाने की कोशिश की।
नाचेगा भारत के द्वितीय राउण्ड के 3 दलों की प्रस्तुति में कुर्मान्चल नगर गु्रप- रेनू काण्डपाल के नेतृत्व में, नृृत्य डांस ग्रुप-शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डांस ग्रुप पीजीआई वृन्दावन प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में-तीनों टीमों ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर दर्शको को रिझाया तथा अगले राउण्ड में जगह बनाने की पुरजोर आजमाईश की।
डांस उत्तराखण्ड डांस, सीजन-3 के तृतीय राउण्ड के 4 दलों की प्रस्तुति दी गयी। देव भूमि जन सरोकार सांस्कृतिक समिति, गोमती नगर – बलवन्त वाणगी के नेतृत्व में- चारों डांस टीमों ने मंच में धमाल मचाया, दर्शकों से तालियाँ बटोरी तथा अगले राउण्ड में पहुँचने हेतु अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश की। उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध डांसर, जिनकी कोरियाग्राफी वर्तमान में उत्तराखण्ड के हर गाने में देखने को मिलती है, श्री अंकित कुमार ने सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा, संस्कृति विभाग, देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से हंसा नृत्य नाटय कला विकास सोसायटी, देहरादून, गढ़वाल के दल द्वारा श्रीमती इन्दू भट्ट ममगाई के नेतृत्व में गढ़वाल का प्रसिद्ध थड़िया-चौफुला, झूमैलो आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

RELATED ARTICLES

संतान की दीघार्यु के लिए विधि विधान से पूजे गए गौरी पुत्र गणेश

पूजा के बाद महिलाओं ने कथा सुनाई लखनऊ। संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला सकट चौथ का व्रत माताओं ने शुक्रवार को...

सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में आज शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा...

गजल, कुचिपुड़ी व कथक की प्रस्तुति ने समां बांध दिया

संगीत नाटक अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजनअंतरराष्ट्रीय समारोह में चमकीं ईशा-मीशा रतन लखनऊ। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में आज...

Latest Articles