लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वर्ष 2019 की 12वीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए जीवन में हर कदम पर उनके सफल होने की मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को परीक्षा
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को परीक्षा में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाली गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला, मुजफ्फर नगर की करिश्मा अरोड़ा सहित मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष तौर पर बधाई दी। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं और उनके माता-पिता को भी बधाई दी है।