उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस कल

पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां का सरोद वादन सजोएगा धरोहर

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर उस्ताद अमजद अली खां का सरोद वादन

लखनऊ, 12 नवम्बर 2024: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थापना दिवस पर 13 नवम्बर को विश्वविख्यात सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां का विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित होगा। यह धरोहर कार्यक्रम अकादमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की जानकारी अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत ने एक प्रेस वार्ता में दी। प्रेस वार्ता में अकादमी की उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर भी मौजूद थे।

प्रो. खोत ने बताया कि अकादमी हर वर्ष अपनी शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिसमें अब से सुगम संगीत, जैसे भजन और गज़ल भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही, अकादमी द्वारा हर साल ‘पद्मविभूषण गिरिजा देवी जी की स्मृति में पुष्पांजलि’ और ‘सम्भागीय नाट्य समारोह’ जैसे कई सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं।

इसके अतिरिक्त, अकादमी द्वारा ‘अवध महोत्सव’ और ‘कजरी महोत्सव’ जैसे बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिसमें प्रदेश और देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं। इस वर्ष 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित अवध महोत्सव-2024 और 1, 5, और 6 अक्टूबर को आयोजित कजरी महोत्सव ने भी श्रोताओं का दिल जीता।

अकादमी में मूर्धन्य कलाकारों की स्टूडियो रिकॉर्डिंग भी की जाती है, जो संगीत और कला के शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होती है। इसके अलावा, अकादमी ने विभिन्न कार्यशालाओं, नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश भर में सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा दिया है।

अकादमी का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोना और उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles