बलिया (उत्तर प्रदेश)। जिले के रसडा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं मे दो युवकों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार नदौली गांव के जय कुमार राम (35) ने गांव के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जय कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
दूसरी घटना रूपलेपुर गांव की है, जहां कबीरपुर के रहने वाले अमित कुमार उर्फ हिटलर सिंह (22) ने गांव के पास रेलवे लाइन पर एक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।