ल्यॉन। फ्रांस के आल्प्स के एक स्की रिजॉर्ट में आग लगने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य जख्मी हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है।
रिजॉर्ट के करीब 60 कामगारों
अधिकारियों ने बताया कि अहले सुबह लगी आग के कारण रिजॉर्ट के करीब 60 कामगारों को तीन मंजिला भवन से बाहर निकाला गया, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भवन के जले हिस्से में अग्निशमन दल को दो शव मिले। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चार बुरी तरह जख्मी लोगों में से तीन को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन सुबह होने तक अग्निशमन दल के करीब 70 कर्मियों ने इस पर काबू पा लिया।