पत्रकार हत्याकांड मामले में आरोपी दो भाई पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में एक पत्रकार की हत्या के मामले में नामजद दो सगे भाई बुधवार को सुबह एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार की सुबह वाहन जांच के दौरान मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के वहिदापुर गांव के नजदीक पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार दो युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक के अलावा भाग रहे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार घायल युवक की पहचान अनुराग तिवारी उर्फ अन्नू (44) और भाग रहे युवक की पहचान आलोक तिवारी उर्फ अक्कू (42) के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक आपस में सगे भाई हैं और 30 अक्टूबर की रात फतेहपुर शहर में पत्रकार दिलीप सैनी की हुई हत्या के मुख्य आरोपी हैं।

मिश्रा ने बताया कि इस मामले में नौ नामजद और छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। इसके पूर्व पांच नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस दो नामजद और छह अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे और कुछ कारतूस व एक कार बरामद हुई है।

RELATED ARTICLES

घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, गिरफ्तार

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने...

सीनियर कैडर कोर्स-3 की समाप्ति परेड का किया गया आयोजन

लखनऊ। सीनियर कैडर कोर्स के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के भाग के रूप में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज, लखनऊ में बुधवार...

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो दोस्त गिरफ्तार

बरेली। टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया जिससे उसकी...

Latest Articles