बिजनेस डेस्क। जून की महीना आज आखिरी दिनी है। एक जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। किचन से लेकर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं ऐसे 5 बड़े बदलावों के बारे में जिनका असर जुलाई महीने में आप पर पड़ेगा।
1- एलपीजी की कीमतें होगा उतार चढ़ाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और यह बदलाव 1 जुलाई 2024 को सुबह 6 बजे देखा जा सकता है। जहां 19 किलो वाले कमर्शियल पीएलजी सिलेंडर की कीमतों में हाल के दिनों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं, वहीं घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है।
2-एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी दरें
हर महीने की 1 तारीख को न सिर्फ एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलते हैं, बल्कि इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बदलती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतों का भी ऐलान हो सकता है. गौरतलब है कि एटीएफ की कीमतों में कटौती से जहां हवाई यात्रियों को राहत मिली है, वहीं सीएनजी की कीमतों में कमी से ड्राइवरों की लागत में कमी आई है।
3- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 जुलाई 2024 की तारीख आपके लिए अहम है। दरअसल, महीने की पहली तारीख से ही क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए बिल भुगतान में दिक्कत आ सकती है. इन प्लेटफॉर्म्स में CRED, PhonePe, BillDesk जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। दरअसल, आरबीआई के नए नियम के मुताबिक, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी बीबीपीएस के जरिए करना होगा। इसके बाद सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) के जरिए बिल देना होगा।
4- सिम कार्ड पोर्ट नियम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्राई नियमों में बदलाव कर रहा है. अब एक बार फिर सिम कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है और इस बदलाव के लागू होने की तारीख भी 1 जुलाई 2024 तय की गई है। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) नियमों में बदलाव का फैसला किया है। सिम स्वैप धोखाधड़ी को रोकने के लिए ट्राई ने यह नियम लागू किया है। इसके तहत अगर सिम कार्ड चोरी हो जाए या खराब हो जाए तो आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या खो जाने पर आप तुरंत स्टोर से नया सिम कार्ड ले लेते थे, लेकिन नए नियम के मुताबिक अब इसकी लॉकिंग अवधि बढ़ा दी गई है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
5- पीएनबी बैंक खाता
अगले महीने आने वाले पांचवें बड़े बदलाव की बात करें तो यह पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों से जुड़ा है। दरअसल, अगर आपके पास पीएनबी खाता है और आपने सालों से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो इसे 1 जुलाई 2024 से बंद किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से बैंक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अलर्ट कर रहा है कि पीएनबी खाते में पिछले 3 साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनके खाते का बैलेंस शून्य है, इन खातों को 30 जून तक सक्रिय रखने के लिए बैंक शाखा में जाएं और केवाईसी करें, यदि ऐसा है जुलाई से 1 मई करीब है.