नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का रविवार को एलान के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को भारत के इतिहास की सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी हुकूमत बताते हुए कहा कि लोगों की मदद से इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा
Ultimately back to We the people -the real power of our democracy. Time to throw out the most dictatorial and anti-federal govt in the history of India. Time to seek answers on demonetisation, jobs, destruction of traders n destroying brotherhood amongst different communities
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2019
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, आखिरकार हम जनता के पास, हमारे लोकतंत्र की असली ताकत के पास चीजें लौटी हैं। भारत के इतिहास की सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। यह समय नोटबंदी, नौकरियों, व्यापारियों की बर्बादी और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे को खत्म करने पर सवाल पूछने का है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। दिल्ली की सात लोकसभा सभा सीटों पर मतदान 12 मई को होगा।
दिल्ली और देश के लोग इस दिन का इंतजार कर रहे
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली और देश के लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। मोदी सरकार ने सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन कर दिल्ली सरकार को अपमानित किया और पंगु बना दिया। आप ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गुगन सिंह और चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिमी दिल्ली के लिए अभी प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया गया है।