back to top

ब्रिटेन के महल के शौचालय में लगेगा सोने का कमोड, आम लोग भी कर सकेंगे इस्तेमाल

लंदन। ब्रिटेन में एक महल के शौचालय में सोने का कमोड लगाया जा रहा है। महल में इसे एक ऐसे कक्ष के निकट एक शौचालय में लगाया जा रहा है, जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था।

जिसे मौरिजो कैटिलेन ने बनाया है

द गार्जियन की खबर के मुताबिक यह कमोड एक कलाकृति है जिसे मौरिजो कैटिलेन ने बनाया है। यह 18 कैरेट सोने की कलाकृति है। इसे ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहिम महल में लगाया जाएगा। यह कमोड उस समय चर्चा में आ गया था जब गुगेनहिम संग्रहालय ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देने की पेशकश की थी। दरअसल राष्ट्रपति ने वैन गॉग की पेंटिंग मांगी थी जिस पर उन्हें सोने के कमोड की पेशकश की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इसे आम लोगों के इस्तेमाल के लिए भी खोला जाएगा।

Latest Articles