मुम्बई। निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती अब तय तारीख से दो सप्ताह पहले बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।
फिल्म पहले 22 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी, जो अब आठ नवम्बर को रिलीज होगी। फिल्म पागलपंती में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी क्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे।
निर्माताओं के बयान के अनुसार फिल्म की शूटिंग लंदन में जारी है। फिल्म का निर्माण टी-सीरिज, पैनोरमा स्टूडियो करेंगे और विनोद भानुशाली, शिव चानना, आदित्य चौकसे और संजीव जोशी इसके सह-निर्माता हैं।