back to top

तहसीन पूनावाला ने कहा, साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लडऩे से रोका जाए

नई दिल्ली। राजनीतिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लडऩे से रोका जाए क्योंकि उन पर आतंकवाद संबंधी आरोप हैं।

आयोग को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि

आयोग को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते(एटीएस) ने पाया कि साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके में ठाकुर मुख्य षड्यंत्रकर्ता हैं। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह बम धमाके में उनका नाम सामने आया है। उन्होंने इस खत में लिखा, मैं भारत के चुनाव आयोग से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करूंगा कि वह आदर्श आचार संहिता 2019 को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्वाई करते हुए उनके चुनाव लडऩे पर रोक लगाए।

ठाकुर नौ साल जेल में रही हैं

ज्ञातव्य है कि ठाकुर नौ साल जेल में रही हैं और 2017 में उन्हें खराब सेहत के चलते जमानत पर रिहा किया गया। उन पर गैर कानूनी गतिविधिया (निरोधक) कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि तहसीन पूनावाला को कांग्रेस के नजदीक माना जाता है। हालांकि, कानून के अनुसार, 25 साल की आयु से अधिक का कोई व्यक्ति चुनाव लडऩे का अधिकार रखता है बशर्ते उसे किसी ऐसे अपराध में दोषी न ठहराया गया हो जिसमें सजा की अवधि दो साल से अधिक की हो। भाजपा ने बुधवार को भोपाल संसदीय सीट से उन्हें टिकट देने का ऐलान किया था, जहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेसी दिग्गज एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से होगा।

RELATED ARTICLES

धरनास्थल पर ममता ने डाक्टरों से काम पर लौटने का किया आग्रह, प्रदर्शनकारी बोले-समझौता नहीं करेंगे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार जारी गतिरोध के बीच शनिवार को अचानक जूनियर चिकित्सकों के धरनास्थल पर पहुंचीं और उन्हें उनकी...

सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री से जनता को मिली राहत, इन शहरों में गिरे दाम

नयी दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पांच सितंबर को शुरू की गई सरकार की सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री...

ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा उपग्रह

तेहरान। ईरान ने कहा है कि उसने अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड द्वारा बनाए रॉकेट से एक अनुसंधान उपग्रह को कक्षा में भेजा है। सरकारी...

Latest Articles