बेरूत। इदलिब प्रांत के पास अलक़ायदा से जुड़े एक सीरियाई जिहादी समूह के हमले में रविवार को शासन और उससे संबद्घ सुरक्षा बलों के 21 सैनिक मारे गए।
#BREAKING Qaeda-linked Syria group kills 21 regime forces: monitor pic.twitter.com/20CNIAxfMO
— AFP News Agency (@AFP) March 3, 2019
एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी
एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा, सुबह अंसार अल-तौहीद के जिहादियों द्वारा किए गए हमले में शासन के सुरक्षा बलों और उसके सहयोगी मिलिशिया के 21 लड़ाकों की मौत हो गई। ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, इसमें पांच जिहादियों की भी मौत हो गई। संस्था ने कहा कि हमा प्रांत के उत्तरी हिस्से में स्थित एक मसास्ना गांव में रविवार को यह घातक हमला हुआ।