अलीगढ़ (उप्र)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने हिन्दी विभाग के शोध छात्र को विभाग की ही एक छात्रा के साथ कथित रूप से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
एएमयू द्वारा जारी एक बयान में बताया
एएमयू द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 12 मार्च को महात्मा गांधी पर आयोजित एक सेमिनार के दौरान, हिन्दी विभाग के शोध छात्र मोहसिन खान ने उसके साथ कथित तौर पर अभद्रता की थी। शिकायत में कहा गया है कि छात्रा ने जब इस घटना के बारे में वरिष्ठ शिक्षकों को बताया तो छात्र ने उसे थप्पड़ मार दिया। एएमयू के प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए और छात्र को तब तक परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी जब तक जांच पूरी न हो जाए । पुलिस ने बताया कि छात्रा ने इस संबंध में शोध छात्र के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।