वरिष्ठ अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी ने किया उद्घाटन
लखनऊ। उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी,लखनऊ द्वारा 25 मई से 22 जून तक गौतम सिद्धार्थ के दिशा निर्देशन में आयोजित नाट्य निर्देशन कार्यशाला के समापन सत्र में आज नाटक अजातघर का मंचन वाल्मीकि रंगशाला में किया गया। रामेश्वर प्रेम द्वारा लिखे नाटक का निर्देशन किया था विशाल कृष्ण ने। नाट्य निर्देशन कार्यशाला की छात्र प्रस्तुति में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ रंगमंच तथा फिल्म,सीरियल के वरिष्ठ अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसअवसर पर मंच पर डॉ अनिल रस्तोगी के साथ अकादमी के निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर तथा नाट्य निर्देशन कार्यशाला के निर्देशक गौतम सिद्धार्थ भी उपस्थित थे। डॉ अनिल रस्तोगी ने तथा कार्यशाला के निर्देशक गौतम सिद्धार्थ ने नाट्य निर्देशन कार्यशाला आयोजित करवाने के लिये अकादमी की प्रशंशा की। नाटक अजातघर में सचिन तिवारी तथा सौरभ ने प्रथम पुरूष तथा द्वितीय पुरूष का किरदार निभाया गया। प्रकाश मोहम्मद हफीज का था और सेट निर्माण मधुसूदन का था। कार्यक्रम का संचालान शैलजा कांत ने किया था। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डॉ अनिल रस्तोगी तथा अकादमी निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।