लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना प्रत्याशी बदल दिया और भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद को उम्मीदवार बनाया।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 22, 2019
पार्टी ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि
पार्टी ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि राम चरित्र निषाद मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिन्द की जगह अब पार्टी के प्रत्याशी होंगे। निषाद मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। पिछले सप्ताह ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हो गए थे। मिर्जापुर सीट से राजग ने अपना दल (एस) नेता व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिय पटेल को जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होना है।