नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचन
लखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचन किया। उमेश पांडे के लिखे और राज उपाध्याय निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को हंसाया और एक मजेदार कहानी प्रस्तुत की। मेरा पति सलमान खान की कहानी दो सहेलियों पर आधारित है जो लम्बे समय बाद मिलती हैं। वे एक दूसरे को अपनी शानो शौकत और पतियों की सुंदरता और धन दौलत के बारे में बताकर गर्व करती हैं। अपने झूठ को बनाये रखने के लिए वे अपने परिवार और पतियों को भी इसमें शामिल कर लेती हैं। लेकिन अंतत: यह झूठ उनके सामने आ जाता है और उन्हें समझ में आता है कि दिखावा करना व्यर्थ है। नाटक समाज में दिखावे और प्रतिस्पर्धा की बढ़ती प्रवृत्तियों को उजागर करता है। इस मौके पर नवरस ग्रुप के सदस्य गणेश सेठ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। मंच पर वैदेही शर्मा, रमित टंडन आदि ने अभिनय किया।