एक साथ तीन हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग हुई पूरी

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड़ में की गई है तीनों फिल्मों की शूटिंग
लखनऊ। विराज फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तली बन रही तीन हिंदी वेब सीरीज आरजू एक प्रेम कहानी, एक प्यार ऐसा भी एवं उसकी नथ की शूटिंग सम्पन्न हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए निमार्ता एवं अभिनेता विजय गुप्ता ने बताया कि जल्द ही तीनों फिल्मों का आनंद दर्शक ले सकेंगे। विजय गुप्ता ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में इस समय वेब सीरीज का दौर चरम पर है इसीलिए अब नामी निमार्ता और अभिनेता भी वेब सीरीज बनाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। बता दें कि तीनों वेब सीरीज में फिल्म के निमार्ता-निर्देशक विजय गुप्ता स्वयं अभिनेता भी हैं। विजय गुप्ता ने तीनों वेब सीरीज का निर्माण अपने ही विराज फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले की है। इसके पूर्व भी अपने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म बब्बर में अरविंद अकेला (कल्लू) के साथ में विजय गुप्ता बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं। इन तीनों हिंदी वेब सीरीज के डायलॉग, संवाद एवं स्क्रीनप्ले अरविंद यादव ने लिखा है और निमार्ता विजय गुप्ता ने कहानी को आयाम दिया है। आरजू एक प्रेम के कहानी का निर्देशन बिट्टू सिंह एवं एक प्यार ऐसा भी तथा उसकी नथ की शूटिंग मनोज खड़े के निर्देशन में की गई है। इस वेब सीरीज की शूटिंग लखनऊ एवं उत्तराखण्ड़ में की गई है।
विजय गुप्ता ने बताया कि तीनो हिंदी वेब सीरीज की कहानी बहुत ही उम्दा है। आरजू एक प्रेम कहानी आज के युवाओं को प्रेरणा देने वाला है जबकि एक प्यार ऐसा भी की कहानी नौजवानों के लिए एक सबक है। जबकि उसकी एक नथ की कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म में अभिनेता विजय गुप्ता के अलावा प्रीति कनौजिया, विनी वरुण, निक्की गोस्वामी, आकांक्षा, सुधांशु, विशाल, उत्कर्ष बाजपेई, विकास त्रिवेदी, अभिषेक यादव, अनुपम सिंह ने अभिनय किया है और प्रोडक्शन मैनेजर पंकज कनौजिया हैं।

RELATED ARTICLES

संतान की दीघार्यु के लिए विधि विधान से पूजे गए गौरी पुत्र गणेश

पूजा के बाद महिलाओं ने कथा सुनाई लखनऊ। संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला सकट चौथ का व्रत माताओं ने शुक्रवार को...

सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में आज शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा...

गजल, कुचिपुड़ी व कथक की प्रस्तुति ने समां बांध दिया

संगीत नाटक अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजनअंतरराष्ट्रीय समारोह में चमकीं ईशा-मीशा रतन लखनऊ। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में आज...

Latest Articles