लखनऊ में हुई भोजपुरी फिल्म ‘दशहरा’ की शूटिंग

लखनऊ। लखनऊ में इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘दशहरा’ की शूटिंग जोरों पर है, जिसमें लीड रोल में एक्टर देव सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित हैं, जो उनके अपोजिट नजर आएंगी। देव और ऋचा की जोड़ी पर्दे पर बेहद शानदार लग रही है, जिसे लेकर दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म में देव सिंह की एक्टिंग को लेकर उनके फैंस के बीच काफी चचार्एं हैं। देव सिंह के साथ संजय पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। देव ने फिल्म ‘दशहरा’ को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘इस फिल्म का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। मैंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘दशहरा’ की कहानी और इसमें मेरे किरदार में जो शेड्स हैं, वह इसे बाकियों से अलग बनाते हैं। यह रोल एक एक्टर के तौर पर मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर देता है। स्क्रिप्ट में इतने गहरे डायलॉग्स और सीन हैं कि मैं खुद को इस भूमिका में पूरी तरह समर्पित कर सका।’देव ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा स्क्रिप्ट में अपने किरदार के कुछ खास सीन खोजता हूं, लेकिन ‘दशहरा’ में तो ऐसा लगा जैसे पूरी कहानी में मेरे किरदार के नए-नए आयाम सामने आते हैं। यह मेरे लिए न केवल चुनौतीपूर्ण रहा है, बल्कि बेहद संतोषजनक भी। मुझे यकीन है कि दर्शकों को फिल्म का संदेश और मेरा अभिनय पसंद आएगा। देव सिंह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी और एक नई सोच पैदा करेगी।फिल्म ‘दशहरा’ का निर्देशन विजय प्रकाश मौर्य कर रहे हैं, जो इसे अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं। निर्देशक मौर्य ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें लीड रोल के लिए देव सिंह के अलावा कोई और नहीं सूझा। देव के अभिनय के प्रति उनके समर्पण और उनकी अदाकारी ने निर्देशक को इस कास्टिंग के लिए प्रेरित किया। निर्देशक ने कहा, ‘देव और ऋचा जब एक साथ अभिनय करते हैं, तो दोनों की केमिस्ट्री बहुत नेचुरल लगती है। इसीलिए मैंने इस फिल्म में उन्हें कास्ट किया।’फिल्म ‘दशहरा’ में देव सिंह का किरदार कई अनोखे रंगों और शेड्स से भरा हुआ है, जिसे लेकर देव भी बेहद उत्साहित हैं। देव का कहना है कि वे स्क्रिप्ट में हमेशा कुछ खास सीन की तलाश में रहते हैं, लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार को एक नया आयाम मिला है। देव सिंह की अभिनय प्रतिभा और उनके दमदार संवाद इस फिल्म में दर्शकों को बांधे रखेंगे। फिल्म की स्क्रीनप्ले और संवाद संजय महतो ने लिखे हैं और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शेख अहमद बबलू ने की है।

लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग
फिल्म ‘दशहरा’ के निमार्ता अमरेंद्र कुशवाह हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को लखनऊ की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माने का निर्णय लिया है। निर्देशक विजय प्रकाश मौर्य के अनुसार, इस फिल्म की कहानी न केवल मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि इसके संदेश में भी गहराई है। अपने अंदर के रावण का नाश करना ही सच्चा दशहरा है।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles