back to top

शाहजहांपुर : बकरी चराने गए 6 बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में एक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने रविवार को बताया कि थाना कलान अंतर्गत तिलौआ गांव के रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार शाम को पास ही में एक नदी के पास बकरियां चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई और उसे निकालने के लिए कम से कम छह बच्चे नदी में गए।

उन्होंने बताया कि बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो उनकी चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने चार बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन वंदना (12) और सिलेश (10) की डूबने से मौत हो गई।

राजेश ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बचाए गए बच्चों में से एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने को प्रतिबद्ध राज्य सरकार, जनता दर्शन में बोले सीएम योगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार किसी के भी साथ अन्याय न होने देने और हर...

आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार, दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक से टक्कर होने पर कार में सवार दो विदेशी महिलाओं समेत...

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख इनामी बदमाश ढेर, दर्ज थे 50 आपराधिक केस

बुलंदशह/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में डेढ़ लाख का एक इनामी बदमाश मारा गया। बदमाश द्वारा...

Latest Articles