कोयंबटूर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सोमवार के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोविंद, सुलुर एयर फोर्स स्टेशन में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जहां वह सुबह वायु सेना की दो इकाइयों को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व में भाग लेने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम छह बजे से साढ़े आठ बजे के बीच होगा।