सनातनी मातृशक्तियों ने किया सुंदरकांड का पाठ

17 दिसम्बर को अयोध्याजी मंदिर परिसर में होगा चतुर्थ सामूहिक मासिक सुंदरकांड

लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में रविवार 24 नवम्बर को सनातन मातृशक्तियों की आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन भूतनाथ मार्केट के बी-209, सावित्री प्लाजा में किया गया। इस अवसर पर ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समितिह्व की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि बीते मंगलवार 19 नवम्बर को अयोध्याजी मंदिर परिसर में तृतीय सामूहिक मासिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस क्रम में पहली बार सैकड़ों सनातनी मातृशक्तियां 01 दिसम्बर को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन सौ मातृशक्तियां सुंदरकांड का पाठ करेंगी जबकि अयोध्याजी मंदिर परिसर में चतुर्थ सामूहिक मासिक सुंदरकांड का पाठ आगामी 17 दिसम्बर को किया जाएगा।
सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि 19 नवम्बर को अयोध्याजी में हुए सामूहिक सुंदरकांड में सैकड़ों सनातनी मातृशक्तियों ने सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ किया। इसके माध्यम से कामना की गई कि संतों और देवों की भूमि भारत, दोबारा विश्व का आध्यात्मिक गुरु बनकर, दुनिया को शान्तिमय विकासपथ की ओर ले जाए। इस अवसर पर सपना गोयल सहित अन्य आगंतुकों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का आशीर्वाद भी हासिल हुआ। सपना गोयल के अनुसार सुंदरकांड के नियमित पाठ से केवल सनातनियों का ही नहीं बल्कि हर समाज के अनुयायियों का कल्याण सम्भव है। सुंदरकांड के पाठ में सुंदर विश्व की कामना का भाव निहित है। सपना गोयल के अनुसार प्रतिदिन सुंदरकांड के पाठ और सप्ताह में दो बार, मंगलवार और शनिवार को नजदीक के मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड करने से उनके परिवार का ही नहीं समाज का भी उत्थान होगा। उन्होंने बताया कि श्री सुंदरकांड का पाठ करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की परेशानियां शीघ्र ही दूर होती हैं और साधक को बल, बुद्धि और विद्या सहित सुख-संपत्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उनके अनुसार यदि किसी कार्य विशेष में तमाम प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो व्यक्ति को सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे भक्त में आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति का वर्धन होगा और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक मासिक सुंदरकाण्ड पाठ का सिलसिला 11 सितम्बर से शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लखनऊ की ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल को इसका दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही संकल्प के अनुसार जल्द ही अयोध्याजी में पांच हजार मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का वृहद आयोजन भी किया जाएगा। सपना गोयल द्वारा बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग के, बीते 10 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक मातृशक्तियों द्वारा लखनऊ के झूलेलाल घाट पर सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया था। सामूहिक सुंदरकांड का अभियान राष्ट्रीय स्तर पर वृहद रूप में निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसके तहत नैमिषारण्य तीर्थ और उत्तराखंड कोटद्वार के प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिर सिद्धबली परिसर में भी सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान, सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा चुका है। इस क्रम में हरिद्वार तीर्थ में भी यह आयोजन किया जाना है। यह अभियान देश ही नहीं विदेशों तक में संचालित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles