250 कार्यकतार्ओं ने साबरमती फिल्म को देखा
लखनऊ। गोमती नगर, विभूति खंड स्थित सिनेपॉलिस में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों, प्रांत प्रचारक समेत करीब 250 कार्यकतार्ओं ने साबरमती फिल्म को देखा। स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक मिलन की राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत में प्रांत प्रचारक कौशल जी ने गोधरा कांड के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने फिल्म के माध्यम से समाज के लिए सत्य को उजागर करने के इस प्रयास की सराहना की। अंत में, अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाने के सत्य को उजागर करती एक फिल्म बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी कार्यकतार्ओं ने गोधरा कांड के सत्य को फिल्म के माध्यम से समझने के इस प्रयास की प्रशंसा की।