back to top

रालोद प्रमुख अजीत सिंह ने मुजफ्फरनगर से नामांकन पत्र दाखिल किया

मुजफ्फरनगर (उप्र)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मुजफ्फरनगर सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मौजूदा सांसद संजीव बालियान भाजपा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद संजीव बालियान भाजपा उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। इस बीच, शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) ने इस सीट से ओमबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और यहां आदर्श आचार संहिता लागू है। मुजफ्फरनगर में 11 अप्रैल को मतदान होगा।

Latest Articles