टेक न्यूज। बाजार में धमाल मचाने आ गया है रियलमी कम्पनी का Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन। अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे तो एक बार यह फोन भी जरूर चेक कर लें। कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन कैमरे के साथ Realme 13 Pro+ 5G को एक नए कलर में लांच कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Monet Gold और Emerald Green के अलावा, अब Monet Purple कलर में बाजार में पेश कर दिया है। बता दें की इस स्मार्टफोन की पहली सेल 2 सितंबर को लाइव होगी। इसकी खरीदारी 3000 रुपये के डिस्काउंट में करने का मौका मिल रहा है।आइये जानते है इस स्मार्टफोन से जुडी जानकारियों के बारे में –
Realme 13 Pro+ 5G की खासियत
- Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने Octa-core Snapdragon 7s Gen 2 4nm Process दी है। इसमें 6.7 इंच के OLED, 2412 * 1080 पिक्सल FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2000nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. Realme 13 Pro+ 5G को 8GB/12GB रैम 256GB/512GB रोम के साथ लाती है। फोन तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
- कैमरे की बात करें तो 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा, 50MP Sony LYT-701 ओआइएस कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP Sony सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 5200mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC Charge फीचर दी गई है।
- Realme 13 Pro+ 5G की कीमत की बात करें तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है।
- Realme 13 Pro 5G Series की पहली सेल 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन की खरीदारी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।