नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों खास खुशी के मौके को सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बेटे रणबीर थडानी 18 साल के हो गए हैं और इस खास अवसर पर रवीना ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। रवीना ने रणबीर की बचपन की कुछ अनदेखी और प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग साफ झलकती है।
पोस्ट में रवीना ने लिखा, मेरे बेटे, वयस्कता में तुम्हारा स्वागत है, 18वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं, तुम मेरा दिल हो, मेरी धूप, मेरा हमेशा का प्यार। तुम जिस इंसान में बदल रहे हो उस पर मुझे गर्व है। दयालु, करुणामय, मज़बूत और संवेदनशील। उन्होंने आगे लिखा, “मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया। महादेव तुम्हारे साथ हैं।

इन तस्वीरों में रणबीर कभी रवीना की गोद में नजर आ रहे हैं, तो कभी बहन राशा थडानी के साथ छुट्टियों का आनंद लेते दिख रहे हैं। पोस्ट पर बॉलीवुड जगत से भी खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। भावना पांडे और महीप कपूर सहित कई सेलेब्स ने रणबीर को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं फैंस ने भी प्यार भरे कमेंट्स किए – किसी ने लिखा “तस्वीरों से ममता टपक रही है,” तो किसी ने रणबीर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें कि रवीना टंडन ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं – बेटी राशा और बेटा रणबीर। इसके अलावा, रवीना ने 1995 में सिंगल मदर बनकर दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था। आज भी वह अपने सभी बच्चों से गहरा और मजबूत रिश्ता निभा रही हैं। रवीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।